संत सीताराम जी महाराज पेरवाखोड़ी में प्रतिनिधि, ताराबाड़ीचलें गांव की ओर, चलें गाय की ओर, चलें प्रकृति की ओर के उद्देश्य से संत सीताराम जी महाराज की जारी भारत परिक्रमा पद यात्रा का पड़ाव रविवार को पेरवाखोड़ी गांव में हुआ. यहां उन्होंने पेरवाखोड़ी, भोजपुर पंचायत भ्रमण किया और शिल्पकारों को चादर ओढ़ा कर सम्मानित किया. बाबा के साथ पद यात्रा में काफी तादाद में ग्रामीणों ने भाग लिया. उनके गुजरने वाले रास्ते की साफ -सफाई ग्रामीणों द्वारा की गयी. मौके पर बाबा ने ग्राम संरचना, संरक्षण, संवर्धन, गौ, ग्राम, संस्कृति जैसी धरोहरों के साथ गांव व देश के विकास के बारे में भी बतायाऔर कहा कि विकास ही उनकी यात्रा का उद्देश्य है. बाबा का सातवां पड़ाव सोमवार को पलासी प्रखंड के कनखुदिया गांव में होगा. मौके पर मनोज कुमार, राकेश विश्वास, अशोक मंडल, अरुण सिंह, मोहन जी, घनश्याम जी, दिनेश राय, नारायण झा, विजय नाथ झा आदि मौजूद थे. शांति पूर्वक होली मनाने की अपील शांति समिति की बैठक आयोजितफोटो: 21-शांति समिति की बैठक में उपस्थित ओपी अध्यक्ष प्रतिनिधि, ताराबाड़ीमदनपुर स्थित मोती उच्च विद्यालय के परिसर में शनिवार को रंगों के त्योहार होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए ओपी अध्यक्ष जमील अहमद खान ने उपस्थित लोगों से शांति पूर्वक होली मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि होली में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. होली के दौरान मदनपुर बाजार की शराब दुकान दो दिन बंद रहेगी. बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखे. बैठक में मुखिया जुबैर आलम, रूपेश भगत, इमरान अहमद, द्विजेंद्र नाथ मिश्र, रंजीत भगत, संजय भगत, सत्य नारायण आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
फाईल 15, अररिया की खबरें.
संत सीताराम जी महाराज पेरवाखोड़ी में प्रतिनिधि, ताराबाड़ीचलें गांव की ओर, चलें गाय की ओर, चलें प्रकृति की ओर के उद्देश्य से संत सीताराम जी महाराज की जारी भारत परिक्रमा पद यात्रा का पड़ाव रविवार को पेरवाखोड़ी गांव में हुआ. यहां उन्होंने पेरवाखोड़ी, भोजपुर पंचायत भ्रमण किया और शिल्पकारों को चादर ओढ़ा कर सम्मानित किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement