चालक सौ रुपये देने को तैयार हुआ, तो युवक ने चालक को पीटना शुरू कर दिया. युवक अपने को डीआइजी का आदमी बता रहा था.
शोर होने पर जुटे स्थानीय लोगों के सहयोग से बैरगाछी पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया. इस बाबत जोकीहाट थाना क्षेत्र के मटियारी गांव निवासी मैजिक चालक मो रियाज के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. गिरफ्तार युवक मनीष कुमार यादव पिता स्व युगल यादव गोगरा गांव के वार्ड संख्या 14 का रहने वाला बताया जाता है.