अररिया: पूर्व मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के विधानमंडल की बैठक में फिर से विधायक दल का नेता चुने जाने पर जदयू नेता अजय झा ने हर्ष व्यक्त किया है. प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सर्वमान्य नेता हैं. उनके नाम पर विरोध तो होना ही नहीं चाहिए था. उनकी अगुवाई में बिहार ने काफी तरक्की की थी.
हाल के दिनों में विकास रुक सा गया था. उन्होंने कहा कि बिहार की ताजा राजनीति के कारण जो स्थितियां बनी थी, उस पर अब विराम लग जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के अगुवाई में बिहार में फिर से विकास होगा.