आर्थिक रूप से लुटने के बाद अपनी पीड़िता को पुन: बुधवार को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया़ अधिक रक्त स्त्रव के कारण रूाबनम के शरीर में खून की कमी हो गई थी़ मगर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष बेलाल अली, इरशाद सिद्दीकी, मनीष कुमार, मेराज आलम, मेहराब आलम, सब्बी शेख, अकरम अनवर आदि के सहयोग से पता चला कि उपाध्यक्ष मुमताज शेख का खून पीड़िता का खून से मिलता है़.
सूचना मिलते हीं मुमताज शेख ने अस्पताल पहुंचकर अस्पताल प्रभारी डा़ जयनारायण प्रसद एवं अस्पताल प्रबंधक नाजिस नियाज अहमद की उपस्थिति में रक्त दान किया गया़ जिससे प्रसव पीड़िता शबनम की फिलहाल जान बची़.