31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खून देकर बचायी प्रसव पीड़िता की जान

फारबिसगंज . अनुमंडल अस्पताल में प्रसव के बाद जिंदगी व मौत से जूझ रही भजनपुर की एक महिला शबनम खातून पति अस्फाक अंसारी को एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष मुमताज शेख ने गुरुवार को रक्तदान कर उसकी जिंदगी बचाई़ पीड़ित महिला के परिजनों ने बताया कि वे लोग गरीबी से तंग हैं एवं अस्पताल प्रशासन की […]

फारबिसगंज . अनुमंडल अस्पताल में प्रसव के बाद जिंदगी व मौत से जूझ रही भजनपुर की एक महिला शबनम खातून पति अस्फाक अंसारी को एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष मुमताज शेख ने गुरुवार को रक्तदान कर उसकी जिंदगी बचाई़ पीड़ित महिला के परिजनों ने बताया कि वे लोग गरीबी से तंग हैं एवं अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का शिकार हुए हैं जिस कारण मरीज की हालत बिगड़ी़ सदर अस्पताल मे भी लापरवाही बरती गई थी़.

आर्थिक रूप से लुटने के बाद अपनी पीड़िता को पुन: बुधवार को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया़ अधिक रक्त स्त्रव के कारण रूाबनम के शरीर में खून की कमी हो गई थी़ मगर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष बेलाल अली, इरशाद सिद्दीकी, मनीष कुमार, मेराज आलम, मेहराब आलम, सब्बी शेख, अकरम अनवर आदि के सहयोग से पता चला कि उपाध्यक्ष मुमताज शेख का खून पीड़िता का खून से मिलता है़.

सूचना मिलते हीं मुमताज शेख ने अस्पताल पहुंचकर अस्पताल प्रभारी डा़ जयनारायण प्रसद एवं अस्पताल प्रबंधक नाजिस नियाज अहमद की उपस्थिति में रक्त दान किया गया़ जिससे प्रसव पीड़िता शबनम की फिलहाल जान बची़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें