नरपतगंज: प्रखंड क्षेत्र के मधुरा, नाथपुर मौजा के 27 भू-धारियों के बीच बुधवार को जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने लगभग एक करोड़ 80 लाख रुपये का चेक वितरित किया.
इससे पहले जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय में बीइओ अमीचंद राम, थानाध्यक्ष अमित कुमार से आवश्यक पूछताछ किया. अररिया-सुपौल सीमावर्ती क्षेत्र में एनएच 57 के कटाव क्षेत्र का निरीक्षण किया.
राशि वितरण के दौरान भू-धारी उतिमचंद साह, गौरी शंकर साह, जय प्रकाश मोदी, लक्ष्मी गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता सहित 27 भू-धारियों के घर पहुंच कर चेक का वितरण किया. डीएम ने कहा कि बचे भू-धारियों के बीच भी जल्द ही मुआवजा का वितरण कर दिया जायेगा. मौके पर एसडीओ सुभाष नारायण, भूमि उपसमाहर्ता राहुल हसन, एनएचआइ पूर्णिया, निबंधन पदाधिकारी अररिया, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ श्यामानंद ठाकुर, थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित कई पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.