31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ करोड़ की लागत से गीतवास में बनेगा अस्पताल

रानीगंज: प्रखंड परिसर स्थित प्रमुख कार्यालय कक्ष में बुधवार को एमएसडीपी योजना के चयन को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख जानकी देवी ने की. बैठक में बीडीओ मधु कुमारी, बीइओ विजय कुमार, प्रखंड शिक्षा समिति अध्यक्ष कलानंद सिंह, अस्पताल प्रबंधक शादाब समर, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन प्रजापति व कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे. […]

रानीगंज: प्रखंड परिसर स्थित प्रमुख कार्यालय कक्ष में बुधवार को एमएसडीपी योजना के चयन को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख जानकी देवी ने की. बैठक में बीडीओ मधु कुमारी, बीइओ विजय कुमार, प्रखंड शिक्षा समिति अध्यक्ष कलानंद सिंह, अस्पताल प्रबंधक शादाब समर, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन प्रजापति व कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे.

मौके पर प्रखंड शिक्षा समिति अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न अस्पताल व शिक्षण संस्थानों का ढांचागत विकास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गीतवास में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से भव्य अस्पताल भवन, शौचालय व चहारदीवारी का निर्माण कराया जायेगा. इसके साथ ही एक करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्र के 13 उप स्वास्थ्य केंद्र में भवन निर्माण, सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय निर्माण करवाया जायेगा.

नंदनपुर में पचास बेड का छात्रावास, उच्च विद्यालय मिर्जापुर में अतिरिक्त कमरा, सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पुस्तकालय भवन, सभी मध्य विद्यालय में बालिका शौचालय, मदरसा में पुस्तकालय भवन व शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. इनसे जुड़ी योजनाओं का चयन किये जाने की बात उन्होंने कही. मौके पर जयप्रकाश सिंह, चंदन राय, मो मुन्ना, दाऊद, अनिल यादव व मो मोजाहिद सहित अन्य पंसस मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें