चोरी के कागजात पर केसीसी लोन उठाने के मामले में हुई गिरफ्तारीप्रतिनिधि, अररियाचोरी की बाइक में रखे जमीन के कागजात से फर्जी तरीके से कृषि ऋण का उठाव करने के मामले में दर्ज कांड के आरोपी को मंगलवार को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत नगर थाना में कांड संख्या 691/14 दर्ज था. जानकारी अनुसार नगर थाना क्षेत्र के खैरूगंज निवासी मो अख्तर अपनी बाइक से न्यायालय आया था. इसी दौरान न्यायालय परिसर से उसकी बाइक चोरी हो गयी. बाइक के डिक्की में मो अख्तर की जमीन का कागज था. इसका दुरुपयोग करते हुए गिरफ्तार बनगामा निवासी मो वाजिद पिता वसीकुर्रहमान ने अपना साला तबरेज का फोटो चिपकाया व तबरेज को ही मो अख्तर बता कर केसीसी लोन के तहत 71 हजार रुपये बैक से उठा लिया. बैंककर्मी के जांच में जाने पर शहर के ककोड़ा स्थित मो वाजिद ने अपना घर दिखा कर बताया कि यह मकान मो अख्तर का है. बैंक से बिना ऋण लिये, उसे चुकाने का नोटिस मिलने पर मो अख्तर ने परेशान होकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने बताया कि फर्जीवाड़ा के मामले में मो वाजिद को गिरफ्तार किया गया है. उसे पुअनि सीके टुडू ने शहर के माता स्थान के समीप से गिरफ्तार किया. न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हालांकि चोरी गयी बाइक अब तक बरामद नहीं हो पायी है. तबरेज को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात उन्होंने कही.
BREAKING NEWS
फर्जीवाड़ा मामले में एक गिरफ्तार
चोरी के कागजात पर केसीसी लोन उठाने के मामले में हुई गिरफ्तारीप्रतिनिधि, अररियाचोरी की बाइक में रखे जमीन के कागजात से फर्जी तरीके से कृषि ऋण का उठाव करने के मामले में दर्ज कांड के आरोपी को मंगलवार को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत नगर थाना में कांड संख्या 691/14 दर्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement