नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर गांव से गुरुवार शाम एक 17 वर्षीय छात्रा का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी अनुसार फतेहपुर निवासी रमण झा की 17 वर्षीय पुत्री गुरुवार की शाम शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. इसी क्रम में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने हथियार का भय दिखा कर उसका अपहरण कर लिया.
युवती के चिल्लाने की आवाज सुन कर ग्रामीण जुटे, लेकिन तब तक अपहर्ता भागने में सफल रहे. अपहृता फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में इंटर की छात्रा है. अपहरण की घटना के बाद रमण झा ने रविवार को थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में नाथपुर निवासी मुन्ना यादव पिता स्व सदानंद यादव को आरोपी बनाया गया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है.