अररिया: गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को समाहरणालय परिसर के बाल संरक्षण इकाई, पुलिस परामर्श केंद्र व मानव व्यापार निरोध इकाई कार्यालय का शुभारंभ किया गया. जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार वर्मा ने कार्यालय का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर डीएसपी (मुख्यालय) धनेश्वर शर्मा, पुलिस निरीक्षक रमेश कांत चौधरी, नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, महिला थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, सीडब्ल्यूसी के सदस्य प्रो बचनेश्वर मिश्रा, जितेंद्र कुमार, परिवार परामर्श केंद्र की सदस्य रीता कुमारी घोष, साकेत श्रीवास्तव, संजय अकेला, विष्णु देव झा, एसडीओ संजय कुमार, उपसमाहर्ता वियोगी, डीपीओ डॉ केपी महतो आदि उपस्थित थे.