कुर्साकांटा: कुआड़ी बीओपी के एसएसबी जवान व कुआड़ी ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से शनिवार को सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. एसएसबी के एसआइ आशीष यादव व ओपी अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में शीशाबाड़ी पुल, हत्ता चौक, कुर्साकांटा सहित विभिन्न मार्गो पर वाहन जांच की गयी.
इस क्रम में अररिया से आ रहे इस्लाम नगर अररिया निवासी अफसार आलम को एक सुपर स्पलेंडर बाइक के साथ रोका गया. बाइक पर रखे बैग से बिना वैध कागज के चाइनिज मोबाइल, मेमोरी कार्ड व इयरफोन जब्त किया गया.
जब्त 56 मोबाइल, 86 मेमोरी कार्ड व छह इयरफोन के साथ मोटरसाइकिल का अनुमानित मूल्य एक लाख 60 हजार बताया गया. अफसार आलम को गिरफ्तार कर लिया गया व जब्त सामान को कस्टम कार्यालय भेज दिया गया. वाहन चेकिंग में जवान धर्मेद्र कुमार, मेजर कुंदन लाल, प्रमोद कुमार आदि अनेकों पुलिस बल शामिल थे.