28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों-अभिभावकों ने किया सड़क जाम

पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण में धांधली का आरोपमामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिलहबाड़ी काफोटो:8-जाम के कारण वाहनों की लगी लंबी कतारफोटो:9-सड़क पर बैठ कर जाम कर रहे स्कूली छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि, कुर्साकांटा/अररियाउत्क्रमित मध्य विद्यालय गिलहबाड़ी के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने शुक्रवार को तेगछिया गांव के समीप कुर्साकांटा-अररिया पथ को दो घंटे तक जाम रखा. ताराबाड़ी थानाध्यक्ष […]

पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण में धांधली का आरोपमामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिलहबाड़ी काफोटो:8-जाम के कारण वाहनों की लगी लंबी कतारफोटो:9-सड़क पर बैठ कर जाम कर रहे स्कूली छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि, कुर्साकांटा/अररियाउत्क्रमित मध्य विद्यालय गिलहबाड़ी के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने शुक्रवार को तेगछिया गांव के समीप कुर्साकांटा-अररिया पथ को दो घंटे तक जाम रखा. ताराबाड़ी थानाध्यक्ष की पहल पर जाम टूटा. जानकारी अनुसार विद्यालय में पोशाक राशि, छात्रवृत्ति राशि के वितरण में गड़बड़ी व भवन निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन होने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाया, फिर सड़क जाम कर दिया. ताराबाड़ी थानाध्यक्ष किंग कुंदन की पहल पर छात्र-छात्रा व अभिभावक शांत हुए. इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ठाकुर न तो नियमित तौर पर स्कूल आते हैं और न ही पोशाक राशि व छात्रवृत्ति राशि का नियमानुसार वितरण ही किया है. ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को एक आवेदन भी दिया. हंगामे के कारण शुक्रवार को विद्यालय का पठन-पाठन बाधित रहा, जो शिक्षक आये थे, गेट पर ताला लगे रहने से विद्यालय नहीं जा पाये. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक पारदर्शितापूर्ण जांच नहीं की जायेगी, तब तक विद्यालय में ताला जड़ा रहेगा. सड़क जाम करने वालों में लाल मोहर सदा, दिनेश सदा, धनंजय ऋषिदेव, वीरेंद्र सदा, बंदे लाल सदा, तिनकौड़ी सदा, विनोद मंडल, राज कुमार यादव सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा व ग्रामीण शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें