आवेदन में यह भी कहा गया है कि खरीद की गयी जमीन का निबंधन नहीं हो पाया है. इसको लेकर कई बार गांव में पंचायत भी बैठी थी. इधर नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने बताया कि तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. घटना जमीन विवाद को लेकर घटी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Advertisement
मामला दर्ज: जमीन विवाद में दिया घटना को अंजाम, पूर्व मुखिया पर हमला
अररिया: अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत पैकटोला के पूर्व मुखिया मो शादिक पर बुधवार को चाकू से जानलेवा हमला हुआ. घायल मो शादिक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन व नगर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मामले में […]
अररिया: अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत पैकटोला के पूर्व मुखिया मो शादिक पर बुधवार को चाकू से जानलेवा हमला हुआ. घायल मो शादिक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन व नगर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मामले में मौके पर ही तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
खेत में किया हमला
हमले को लेकर पूर्व मुखिया ने नगर थाना में आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि 18 वर्ष पूर्व मो अतहरूद्दीन से जमीन खरीदी थी. उसी जमीन में लगे मकई की फसल में मजदूरों से खाद दिलवा रहा था. इसी समय फरोटा निवासी नामजद मो अतहरूद्दीन, मो नदीम अनवर, मो राशिद, मो नदीम, मो हसन, मो मुख्तार मौके पर पहुंचे और हमला कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement