28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया अनुमंडल के पांच प्रधानाध्यापक को बनाया गया डीडीओ

प्रतिनिधि, अररियाजिला माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रस्ताव के आलोक में डीइओ अररिया ने अररिया अनुमंडल स्थित उच्च विद्यालयों के डीडीओ का प्रभार विभिन्न प्रधानाध्यापकों के बीच बांट दिया है. इससे पहले एक ही प्रधानाध्यापक अनुमंडल के सभी उच्च विद्यालयों के डीडीओ हुआ करते थे. अररिया अनुमंडल के 15 उच्च विद्यालयों को पांच प्रधानाध्यापकों के बीच […]

प्रतिनिधि, अररियाजिला माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रस्ताव के आलोक में डीइओ अररिया ने अररिया अनुमंडल स्थित उच्च विद्यालयों के डीडीओ का प्रभार विभिन्न प्रधानाध्यापकों के बीच बांट दिया है. इससे पहले एक ही प्रधानाध्यापक अनुमंडल के सभी उच्च विद्यालयों के डीडीओ हुआ करते थे. अररिया अनुमंडल के 15 उच्च विद्यालयों को पांच प्रधानाध्यापकों के बीच बंटवारा कर उक्त विद्यालयों का निकासी व व्ययन पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत किया है. उच्च विद्यालय अररिया के प्रधानाध्यापक मो अतहर हुसैन को विद्या निकेतन उच्च विद्यालय भोजपुर, कलावती बालिका उच्च विद्यालय रानीगंज, उच्च विद्यालय उरलाहा, बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक परवेज आलम को उच्च विद्यालय कुआड़ी, उच्च विद्यालय बरदाहा, उच्च विद्यालय कुर्साकांटा, उच्च विद्यालय जोकीहाट के प्रधानाध्यापक मो हारूण को पूर्णानंद उच्च विद्यालय सोहंदर हाट, उमानाथ राय उच्च विद्यालय उदाहाट व एलबीएसएस उच्च विद्यालय पलासी, उच्च विद्यालय मल्हरिया के प्रधानाध्यापक मो नेमतुल्लाह को मोती उच्च विद्यालय मदनपुर, उच्च विद्यालय कलियागंज, जाकिर अकादमी डेहटी व लालजी उच्च विद्यालय रानीगंज के प्रधानाध्यापक रामचंद्र रमण को सार्वजनिक उच्च विद्यालय बेलसरा, रामानुग्रह उच्च विद्यालय हांसा कमलपुर व बीएलडी उच्च विद्यालय रानीगंज का प्रभार सौंपा गया है. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव के आदेश व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रस्ताव के आलोक में विभिन्न प्रधानाध्यापकों के बीच विद्यालयों का बंटवारा कर उन्हें उक्त विद्यालयों का डीडीओ बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें