बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति बनी कि जिले में सभी टीइटी पास अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए रिक्तियों की संख्या में बढ़ोतरी का सामूहिक प्रयास किया जाना चाहिए.
सभी पंचायतों का काउंटर प्रखंड मुख्यालय में बनाये जाने, एससी/एसटी के खाली पदों पर बीसी अभ्यर्थियों के चयन, एसटीइटी पास अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों को भी नियोजन की प्रक्रिया में शामिल करने, तय समय सीमा के भीतर नियोजन की प्रक्रिया पूरी करने सहित अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. बैठक में मो एहतशाम, बीबी रहनुमा खातून, वसीम अकरम, मो शादाब, मोदस्सिर आलम, मो साजिद, तारिक अनवर, जाहिद हुसैन, मो तौसीफ, हिना तरन्नुम, पाकीजा प्रवीण, रहमती खातून सहित अन्य अभ्यर्थी मौजूद थे.