कुर्साकांटा: प्रखंड में शीतलहर के प्रकोप से ठंड ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शनिवार को ठंड का असर बाजार में भी दिखा. व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लोगों की आवाजाही कम रही. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में लोग ठंड से परेशान हैं.
दैनिक मजदूरी पर जीवन बसर करने वाले मजदूर भी घर से निकल कर काम करने में असमर्थ हैं. ठंड को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी लचर है.
चौक-चौराहों पर अलावा की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. गेहूं पटवन का काम भी भीषण ठंड के कारण प्रभावित हो रहा है. ठंड से बचाव के लिए लोग या अलाव के पास या तो घरों में रजाई के अंदर ही रहना मुनासिब समझ रहे हैं. प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह, पूर्व मुखिया मुश्ताक अलि, मुखिया अरुण यादव, जावेद आलम, तेतरी देवी, मो हातिम आदि ने प्रशासन से महादलित, दलित, बीपीएल परिवारों को कंबल देने व क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.