नरपतगंज (अररिया) : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित नरपतगंज प्रखंड के बेला गांव में एसएसबी के बेला बीओपी के जवानों व ग्रामीणों के बीच मंगलवार को झड़प हो गयी. इसमें एसएसबी के एक जवान सहित दो लोग घायल हो गये.
घायल एसएसबी जवान को इलाज के लिए सुपौल जिले के वीरपुर अस्पताल में भरती कराया गया है,वहीं घायल ग्रामीण का इलाज नरपतगंज पीएचसी में चल रहा है.