अररिया: राज्य अतिपिछड़ा आयोग के अध्यक्ष रविंद्र कुमार तांती ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अतिपिछड़ों को मान-सम्मान दिलाने व उनके उत्थान के लिए जो किया उसकी दूसरी मिसाल मिलनी मुश्किल है़ उन्होंने न केवल अतिपिछड़ी जाति बना कर अलग पहचान दी बल्कि उन्हें राजनीति का ककहरा भी पढ़ाया़.
लिहाजा जन नायक के सामजिक व राजनीतिक योगदान के मद्देनजर भारत सरकार उन्हें भारत रत्न की उपाधि से नवाज़े ऐसी मांग कर्पूरी जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह के मंच से भी की जायेगी़.
पटना में 24 जनवरी को आयोजित होने वाले कर्पूरी जयंती समारोह की सफलता के लिए आयोजित बैठक में भाग लेने पहुंचे श्री तांती ने कहा कि जन नायक ने राजनीति का जो रास्ता दिखाया, आज जदयू उसी रास्ते पर चल कर राज्य का विकास कर रही है़ पार्टी के विधायक, विधान पार्षद सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी समारोह को सफल बनाने की तैयारियों में लगे हैं. इस अवसर पर जदयू अतिपिछड़ा प्राकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश कामत के अलावा सीता राम मंडल, उमेश चंद्र राय, उपेंद्र मंडल, जियाउल्लाह, परमानंद मंडल, अब्दुल मतीन व मो कौसर सहित अन्य जदयू नेता भी उपस्थित थ़े.