फोटो:1- जुलूस में शामिल इस्लाम धर्म के लोग प्रतिनिधि, जोकीहाटपैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन के मौके पर जोकीहाट क्षेत्र के चिरह गांव के दरगाह से उदा हाट तक जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया. इसलाम धर्म मानने वालों का कहना है कि आज ही के दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब दुनिया में आये थे. उन्होंने पूरी दुनिया में इंसानियत का पैगाम दिया था़ मिलादुन्नबी के इस मौके पर मुसलिम भाईयों ने जुलूस के साथ उदाहाट होकर अररिया इसलामनगर के मदरसा में इकट्ठा होकर नमाज बाद दुआ खैर की़ जुलूस ए मोहम्मदी का नेतृत्व मुखिया शाहिद कर रहे थे़ उनके साथ मौलाना जफर, हाफिज सद्दाम, हाफिज इरशाद, इश्तियाक आलम, मास्टर वाहिद, मो कफील, मो मसीउर्रहमान, डीलर रागिब, मदस्सिर, सूरज, जमशेद, लाडला, मोती आदि सैकड़ों लोग साथ थे. अभियुक्त गिरफ्तार जोकीहाट. किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना कांड संख्या 160/13 के अभियुक्त तालिम को जोकीहाट थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने शनिवार की शाम हटिया चौक से गिरफ्तार किया़ गिरफ्तार अभियुक्त तालीम उम्र 23 वर्ष पिता नुरुद्दीन ग्राम दर्शना, थाना जोकीहाट को जोकीहाट थाना पुलिस ने कोचाधामन थानाध्यक्ष अमित कुमार राय को सुपुर्द कर दिया.
BREAKING NEWS
हजरत पैगंबर के जन्म दिन पर निकाला जुलूस
फोटो:1- जुलूस में शामिल इस्लाम धर्म के लोग प्रतिनिधि, जोकीहाटपैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन के मौके पर जोकीहाट क्षेत्र के चिरह गांव के दरगाह से उदा हाट तक जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया. इसलाम धर्म मानने वालों का कहना है कि आज ही के दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब दुनिया में आये थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement