अररिया: शहर के जयप्रकाश नगर स्थित सत्संग मंदिर परिसर में शनिवार को उत्सवी माहौल रहा. हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ शांत चित से बाल योगी आशिष आनंद द्वारा दिये जा रहे प्रवचन को सुन रहे थे. स्वामी शिवानंद जी की 64वीं जयंती के मौके पर मंदिर में विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
बाल योगी आशिष आनंद कर्म, अकर्म, विकर्म पर प्रवचन दे रहे थे. श्रद्धालुओं में ज्यादा संख्या महिलाओं की थी. भीषण ठंड भी श्रद्धालुओं की भक्ति में खलल नहीं डाल पा रहा था. व्यवस्था में लगे लोगों ने बताया कि मौके भंडारा का आयोजन भी किया गया है. सत्संग के आयोजन से जयप्रकाश नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में भक्ति का माहौल दिखा.