28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौधरी चरण सिंह की मनी जयंती

प्रतिनिधि,भरगामाप्रखंड मुख्यालय स्थित रेणु साहित्य परिषद के प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 112 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय अकेला ने की. मौके पर प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु भी उपस्थित […]

प्रतिनिधि,भरगामाप्रखंड मुख्यालय स्थित रेणु साहित्य परिषद के प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 112 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय अकेला ने की. मौके पर प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु भी उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अकेला ने कहा कि चौधरी जी राजनीति में नैतिक मूल्यों के प्रबल समर्थक थे. प्रमुख ने कहा कि चौधरी जी समता मूलक समाज के पक्षधर थे. उन्होंने कहा कि चौधरी जी का कहना था कि भारत की खुशहाली का रास्ता गांव से होकर गुजरता है. पूर्व जिला पार्षद सत्य नारायण यादव ने कहा कि चौधरी जी अपनी ईमानदारी व लगन से पूरे देश के नेता बन गये थे. मौके पर योगानंद सिंह, शितांषु शेखर पिंटू, नागेश्वर कमल, महेंद्र मंडल, बासुदेव ठाकुर, जनार्दन ठाकुर, निरंजन यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें