नरपतगंज: बुधवार को डीपीओ मनोज कुमार ने हाई स्कूल नरपतगंज व कन्या प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय नरपतगंज का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने हाई स्कूल नरपतगंज के प्रधानाध्यापक रामचंद्र मरीक व प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय नरपतगंज के प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार सिंह से पूछताछ की.
उन्होंने छात्र उपस्थिति पंजी, शिक्षक उपस्थिति पंजी, साइकिल राशि वितरण पंजी का निरीक्षण किया. हालांकि इसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं मिली. इसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक को साइकिल राशि के वितरण का आदेश दे दिया गया.