फोटो:11-लोगों से मामले की जानकारी लेते एएसपी प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर चौक पर गुरुवार रात्रि भाजपा नेता बबलू यादव के नेतृत्व में दर्जनों लोगों द्वारा सड़क जाम कर दिया गया था. सभी जाम समर्थक थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए थानाध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद शुक्रवार को अररिया के एएसपी राजीव रंजन, डीएसपी अजीत कुमार सिंह नरपतगंज पहुंचे. दोनों पुलिस पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुंच कर जांच की. भाजपा नेता बबलू यादव को थानाध्यक्ष मो जनीफउद्दीन द्वारा दी गयी धमकी मामले की गहन जांच पड़ताल की. इस क्रम में एएसपी ने व्यवसायियों व ग्रामीणों से पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने नरेश प्रसाद पासवान, रितेश यादव, बबलू यादव, छोटू यादव, शशि भूषण, श्रीराम यादव, टुनटुन सिंह, रंजीत यादव, विनोद पासवान, अरुण कुमार साह आदि से थानाध्यक्ष की कार्यशैली व धमकी मामले की घंटों पूछताछ की. थाना परिसर पहुंच कर थानाध्यक्ष मो जनीफउद्दीन से सारी जानकारी ली. इस संदर्भ में एएसपी राजीव रंजन ने बताया कि ग्रामीणों व व्यवसायियों द्वारा थानाध्यक्ष पर धमकी का आरोप लगाते हुए गुरुवार देर रात्रि छह घंटे तक यातायात को बाधित कर दिया गया था, जिसकी जांच पड़ताल की गयी व दर्जनों व्यवसायियों का बयान दर्ज किया गया है. जांच प्रतिवेदन एसपी को दिये जाने की बात एएसपी ने कही.
BREAKING NEWS
सड़क जाम व धमकी मामले की जांच को ले नरपतगंज पहुंचे एएसपी
फोटो:11-लोगों से मामले की जानकारी लेते एएसपी प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर चौक पर गुरुवार रात्रि भाजपा नेता बबलू यादव के नेतृत्व में दर्जनों लोगों द्वारा सड़क जाम कर दिया गया था. सभी जाम समर्थक थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए थानाध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद शुक्रवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement