28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य विद्यालय पचीरा का प्रधानाध्यापक गिरफ्तार, जेल

फर्जी प्रमाण पत्र निर्गत करने के आरोप में हुई कर्रवाईवरीय उपसमाहर्ता ने दर्ज करायी प्राथमिकीफोटो:1-गिरफ्तार शिक्षक प्रतिनिधि, अररिया रानीगंज थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय पचीरा के प्रधानाध्यापक परमेश्वर ऋषिदेव को जालसाजी के आरोप में शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया. उनके विरु द्ध वरीय उपसमाहर्ता प्रदीप कुमार के आवेदन पर नगर थाना कांड […]

फर्जी प्रमाण पत्र निर्गत करने के आरोप में हुई कर्रवाईवरीय उपसमाहर्ता ने दर्ज करायी प्राथमिकीफोटो:1-गिरफ्तार शिक्षक प्रतिनिधि, अररिया रानीगंज थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय पचीरा के प्रधानाध्यापक परमेश्वर ऋषिदेव को जालसाजी के आरोप में शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया. उनके विरु द्ध वरीय उपसमाहर्ता प्रदीप कुमार के आवेदन पर नगर थाना कांड संख्या 870/14 दर्ज किया गया है. इसमें प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया गया है कि पचीरा गांव के ही विंदेश्वरी पासवान के पुत्र रघु पासवान को प्रधानाध्यापक ने फर्जी प्रमाण पत्र दिया कि वह मध्य विद्यालय पचीरा का छात्र रहा है. रघु पासवान ने उस प्रमाण पत्र को अनुकंपा के आधार पर चौकीदार के पद पर नियुक्ति के लिए प्रशासन को दिया. अनुकंपा समिति को इसके विरोध में स्व विंदेश्वरी पासवान की पत्नी व रघु पासवान की सौतेली मां ने आवेदन देकर प्रमाण पत्र की जांच की मांग की. 21 जुलाई 14 को प्रमाण पत्र की जांच की गयी. जांच के क्रम में सामने आया कि रघु पासवान का प्रमाण पत्र फर्जी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रधानाध्यापक परमेश्वरी ऋषिदेव ने रघु पासवान को नाजायज लाभ पहुंचाने की नीयत से फर्जी कागजात देकर जालसाजी की. गिरफ्तार प्रधानाध्यापक को शनिवार को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने बताया कि रघु पासवान को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें