फोटो:10-रैली निकालती बच्चियां प्रतिनिधि, फारबिसगंज अंतरराष्ट्रीय संस्था अपने-आप वुमेन वर्ल्ड वाइड के द्वारा जनवरी 2013 में माननीय उच्च न्यायालय पटना में जनहित याचिका दायर की गयी थी. इसमें 20 नवंबर 2014 को न्यायालय द्वारा ऐतिहासिक फैसला आने पर बुधवार को संस्था द्वारा संचालित अंत कन्या केंद्र से अभिवादन रैली निकाली. रैली को कर्नल अजीत दत्त ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में शामिल महिलाएं, किशोरियों व बच्चों ने नारे लगाये. रैली में ज्योति सिंह पांडेय व निर्भया को याद किया गया. रैली स्थानीय लाल बत्ती इलाका का भ्रमण करते हुए बस स्टेंट पहुंची. जहां नुक्कड़ सभा में परिणत हो गया. मौके पर संस्था की संस्थापक रूचिरा गुप्ता ने कहा कि उनकी संस्था ने 2013 में मानव तस्करी और प्रशासनिक निष्क्रियता को मद्देनजर पीडि़तों के बचाव, पुनर्वास व सुरक्षा के लिए माननीय उच्च न्यायालय पटना में जनहित याचिका मो कलाम, फातिमा, मीना के सहयोग से दायर की थी. इसमें न्यायालय ने फैसला सुनाया है. फैसले में कहा गया है कि प्रत्येक जिला में विशेष पुलिस अधिकारी की नियुक्ति हो, तस्करी मामले से निबटने के लिए विशेष न्यायालय की नियुक्ति अररिया, पूर्णिया, मधुबनी, सहरसा सहित 14 जिलों में विशेष पुलिस थाना, बाल संरक्षण अधिकारियों की नियुक्ति व राज्य सरकारों को जल्द से जल्द 38 आश्रय घर शुरू करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि नारी हिंसा के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर कर्नल अजीत दत्त, टिंकू खन्ना, फात्मा खातून, भावना दोषी, पीवीएस चैनल अमेरिका की मिस निक्की, मो कलाम, मीना सहित महिला व किशोरी मंडल की सदस्या उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
संस्था अपने आप ने निकाली अभिवादन रैली
फोटो:10-रैली निकालती बच्चियां प्रतिनिधि, फारबिसगंज अंतरराष्ट्रीय संस्था अपने-आप वुमेन वर्ल्ड वाइड के द्वारा जनवरी 2013 में माननीय उच्च न्यायालय पटना में जनहित याचिका दायर की गयी थी. इसमें 20 नवंबर 2014 को न्यायालय द्वारा ऐतिहासिक फैसला आने पर बुधवार को संस्था द्वारा संचालित अंत कन्या केंद्र से अभिवादन रैली निकाली. रैली को कर्नल अजीत दत्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement