31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड सदस्यों को गुरुवार को मिलेगा प्रशिक्षण

प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में 20 दिसंबर को होने वाले सामाजिक अंकेक्षण को लेकर वार्ड सदस्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को मिलेगा. इस आशय की जानकारी सीडीपीओ वीणा झा ने दी. उन्होंने बताया कि सभी संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्र के वार्ड सदस्यों को सामाजिक अंकेक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने […]

प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में 20 दिसंबर को होने वाले सामाजिक अंकेक्षण को लेकर वार्ड सदस्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को मिलेगा. इस आशय की जानकारी सीडीपीओ वीणा झा ने दी. उन्होंने बताया कि सभी संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्र के वार्ड सदस्यों को सामाजिक अंकेक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाओं व पोषाहार की जानकारी दी जायेगी. उन्हें आंगनबाड़ी के जुड़े मुद्दों को प्रभावी रूप से सामाजिक अंकेक्षण के दौरान रखने की भी जानकारी दी जायेगी. चोरी मामले में दो को लिया हिरासत में प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुर्साकांटा बाजार के विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में रविवार की रात हुई चोरी के मामले में अनि मैनेजर राय ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिया गया नसीरुद्दीन सरकार लहेरी टोला में पिछले पांच माह से किराये के मकान में रहता था. वह मालदह बंगाल का निवासी है. उसकी निशानदेही पर मो अकबर को भी हिरासत में लिया गया है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष प्रदीप पासवान ने बताया कि दोनों से की गयी पूछताछ से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि नसीरउद्दीन के पास से एक मोबाइल मिला है, जिसमें दो सिम लगा हुआ है. इस सिम से चार नंबर पर सौ से ज्यादा कॉल किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले का जल्द ही उदभेदन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें