प्रतिनिधि, कुर्साकांटाथाना क्षेत्र के गोसाईंपुर गांव की गायत्री देवी ने थाना में गांव के ही आठ लोगों के विरुद्ध रुपये दो गुणा करने के नाम पर राशि हड़पने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी संख्या 166/14 में कहा गया है कि गांव के ही सीताराम ततमा के पुत्र सरोज ततमा ने जमा राशि दो गुणा करने के नाम पर एक एजेंसी में रुपये जमा करनेको लेकर 2008 से प्रत्येक माह दो हजार रुपये लेता रहा, लेकिन इसके एवज में किसी भी तरह की पावती रसीद नहीं दी. एक दिन शक होने पर वह सरोज के पास गयी और उससे जमा की गयी राशि का पावती मांगा. इस पर सरोज ने गायत्री देवी से कहा कि उसके द्वारा दी गयी राशि को एसबीआइ में जमा करा दिया है. उसने गायत्री को एक मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि यह नंबर एसबीआइ के शाखा प्रबंधक का है. इस पर बात कर जानकारी ले लो, लेकिन जब उस नंबर पर फोन लगाया गया तो कोई जवाब नहीं मिला. प्राथमिकी में कहा है कि सरोज ने दो दिसंबर की रात अपने साथियों के साथ आकर मेरे घर में लूट पाट की. घर में रखा 90 हजार रुपये नकद के अलावा जेवर व मोबाइल लूट लिया. थाना के पुअनि मैनेजर राय ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.
BREAKING NEWS
रुपये ठगी करने क ी प्राथमिकी
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाथाना क्षेत्र के गोसाईंपुर गांव की गायत्री देवी ने थाना में गांव के ही आठ लोगों के विरुद्ध रुपये दो गुणा करने के नाम पर राशि हड़पने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी संख्या 166/14 में कहा गया है कि गांव के ही सीताराम ततमा के पुत्र सरोज ततमा ने जमा राशि दो गुणा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement