31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक मालिक ही निकला ट्रक लुटेरा

प्रतिनिधि, अररियासोमवार को अररिया कुर्साकांटा मार्ग पर चरघरिया के समीप हुए ट्रक लूट कांड का खुलासा हो गया है. ट्रक लूटने वाला ट्रक का मालिक ही निकला. सोमवार को दरभंगा के समीप जब्त ट्रक के साथ गिरफ्तार दो लोगों में से एक ट्रक का मालिक दूसरा चालक निकला. इस बाबत नगर थाना में ट्रक मालिक […]

प्रतिनिधि, अररियासोमवार को अररिया कुर्साकांटा मार्ग पर चरघरिया के समीप हुए ट्रक लूट कांड का खुलासा हो गया है. ट्रक लूटने वाला ट्रक का मालिक ही निकला. सोमवार को दरभंगा के समीप जब्त ट्रक के साथ गिरफ्तार दो लोगों में से एक ट्रक का मालिक दूसरा चालक निकला. इस बाबत नगर थाना में ट्रक मालिक सोमनाथ सरकार व ट्रक चालक उसमान के विरुद्ध कांड संख्या 814/14 दर्ज किया गया है. हालांकि दोनों को थाना स्तर से ही जमानत दे दी गयी है. एसपी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि कथित ट्रक लूट मामले का उदभेदन हो गया है. उन्होंने बताया कि ट्रक मालिक सोमनाथ सरकार ने अपने ट्रक संख्या डब्लू बी 23 सी 8987 को सिलीगुड़ी के पत्थर व्यवसायी सुजीत घोष को भाड़े पर दे रखा था, लेकिन सुजीत घोष कई माह से न तो ट्रक का भाड़ा दे रहा था और न ट्रक ही मालिक वापस कर रहा था. इधर बैंक से लोन चुकाने के लिए मिल रहे दबाव से ट्रक मालिक सोमनाथ परेशान था. इसी दौरान उसने घटना की योजना बनायी और अपने चार अन्य साथियों के साथ चरघरिया के समीप ट्रक चालक को उतार कर ट्रक लेकर फरार हो गया. पत्थर व्यवसायी सुजीत घोष द्वारा रखे गये ट्रक ड्राइवर बिरेंद्र महतो ने इस घटना को ट्रक लूट का मामला बताते हुए थाना को सूचना दी थी. एसपी ने बताया कि ट्रक चालक उसमान व मालिक सोमनाथ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, चूंकि मामला पैसे के लेन देन का था इसलिए दोनों को थाना स्तर से बेल दे दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें