फारबिसगंज : जोगबनी से कटिहार जा रही सवारी गाड़ी संख्या 55736 में बथनाहा रेलवे स्टेशन पर एसएसबी की 56 वीं बटालियन ने छापेमारी की.
छापेमारी में तस्करी कर ले जाये जा रहे लगभग 75 हजार रुपये का 1200 पीस इंची टेप, दो सौ किलो सुपारी व 450 पैकेट नेपाली सिगरेट जब्त किया गया. छापेमारी एसएसबी 56वीं बटालियन के कमांडेंट बीएस डोगरा के निर्देश पर की गयी. जब्त सामान को स्थानीय कस्टम को सौंप दिया गया है.