31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त शिक्षक को मोबाइल से मिली धमकी

पीडि़त ने दिया थाना में आवेदनप्रतिनिधि, अररियाशहर के शिवपुरी वार्ड संख्या नौ में स्टार गैस एजेंसी के गोदाम के समीप रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक सुधाकांत झा परेशान हैं. परेशानी की वजह यह कि उनका ही मोबाइल चोरी कर पुत्री के मोबाइल पर उठा लेने की धमकी दी जा रही है. इस बाबत पीडि़त ने नगर […]

पीडि़त ने दिया थाना में आवेदनप्रतिनिधि, अररियाशहर के शिवपुरी वार्ड संख्या नौ में स्टार गैस एजेंसी के गोदाम के समीप रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक सुधाकांत झा परेशान हैं. परेशानी की वजह यह कि उनका ही मोबाइल चोरी कर पुत्री के मोबाइल पर उठा लेने की धमकी दी जा रही है. इस बाबत पीडि़त ने नगर थाना में आवेदन दिया है. पीडि़त सुधाकांत झा ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में वह घर में सोये हुए थे. तकिया के नीचे मोबाइल रखा था. इसी दौरान अपराधी ने मोबाइल व दीवार पर लटक रहे कुरता से 15 सौ रुपये व टेलीफोन डायरी चोरी कर लिया. चोरी हुए मोबाइल नंबर 9471048225 पर दूसरे मोबाइल से रिंग करने पर शहर के चांदनी चौक पर आ कर मोबाइल ले जाने को कहा गया. बात करने वाले ने तीन सौ रुपये में मोबाइल खरीदने की बात कही. लेकिन कुछ देर बाद जब मेरी जब नतनी कोमल ने 9470707044 से मेरे नंबर पर फोन किया तो, उसे 7781969593 वाले नंबर से गाली-गलौज कर उठा लेने की धमकी दी गयी. पीडि़त ने बताया कि इसको लेकर सभी परेशान हंै. नगर थाना के पुअनि उमेश कुमार ने पीडि़त के घर पर आ कर पूरी जानकारी ली और उद्भेदन का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें