फुलकाहा : फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर वार्ड संख्या आठ में मंगलवार की रात सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोल कर दो घरों में लूट-पाट की. इस क्रम में अपराधी नकद समेत मवेशी व जेवर-जेवरात भी लेते गये. प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार की रात मानिकपुर निवासी लक्ष्मण मेहता अपने घर में सो रहे थे.
इसी दौरान सशस्त्र अपराधी घर में घुसे. अपराधियों ने दो भैंस खोल कर पुन: पड़ोस के विद्यानंद राम के घर पर धावा बोला. वहां से 15 हजार नकद व 10 भर चांदी का पायल, आधा भर सोना का मांगटिका लूट कर ले जाने लगे. इस दौरान गृहस्वामी भाग खड़े हुए. बाद में शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हुए. ग्रामीणों ने लूट पाट कर भाग रहे अपराधियों का पीछा किया. भागने के क्रम में अपराधियों ने दो राउंड गोली भी चलायी. इससे ग्रामीणों भयभीत हो गये.
हालांकि ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए एक अपराधी को दो मवेशियों के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की. पकड़े गये अपराधी को ग्रामीणों ने फुलकाहा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये अपराधी की पहचान धरहरा गांव निवासी देव नारायण दास के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने कहा कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.