चाक-चौबंद थी प्रशासनिक व्यवस्थाफोटो-18-बैरगाछी में बना आकर्षक ताजियाफोटो-19-बैरगाछी में बना आकर्षक ताजियाफोटो-20-चांदनी चौक अररिया में करतब दिखाते जंगीफोटो-21-बैरगाछी करबला में उमड़ी भीड़ फोटो-22-करबला में करतब दिखाते जंगीफोटो 23-अररिया में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नप थाना अध्यक्ष प्रतिनिधि, अररिया चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम संपन्न हो गया. करबला मैदानों में जंगियों का उत्साह चरम था. पारंपरिक हथियारों से लैस युवाओं का करतब देखने लोगों की भीड़ लगी रही. करबला मैदान में पुरुष, महिलाएं सभी उत्साहित होकर आ पहुंचे थे. छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लिये महिलाएं उन्हें करतब दिखा रही थीं. करबला मैदान के आसपास बैलून, पटाखे, नाश्ता की दुकानें सजी थी, जहां लोग खरीदारी भी कर रहे थे. जिले के अररिया बैरगाछी करबला मैदान में 14 अखाड़ों का ताजिया आया था. वहीं रामपुर में छह व पोखरिया में दो ताजिया करबला मैदान पहुंचा. तलवार, लाठी, फरसा सहित अन्य पारंपरिक हथियारों से जंगियों का करतब देख लोग रोमांचित हो उठे थे. सभी जगह दंडाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान, रैफ, जिला पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वहीं जिला मुख्यालय के कारी कोसी के किनारे वाले करबला मैदान में जनसैलाब उमड़ पड़ा था. रजोखर करबला मैदान में भी ताजिया जुलूस के साथ भीड़ उमड़ पड़ी थी. भाईचारे का आलम यह था कि हिंदू -मुसलिम दोनों करबला मैदान में जंगियों के करतब को कैमरे में कैद कर रहे थे. खास तौर पर जलेबी खिला कर सौहार्द का परिचय दिया जा रहा था. इधर जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी अनुसार जिले में शांति पूर्ण मुहर्रम संपन्न हो गया.
BREAKING NEWS
शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ मुहर्रम
चाक-चौबंद थी प्रशासनिक व्यवस्थाफोटो-18-बैरगाछी में बना आकर्षक ताजियाफोटो-19-बैरगाछी में बना आकर्षक ताजियाफोटो-20-चांदनी चौक अररिया में करतब दिखाते जंगीफोटो-21-बैरगाछी करबला में उमड़ी भीड़ फोटो-22-करबला में करतब दिखाते जंगीफोटो 23-अररिया में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नप थाना अध्यक्ष प्रतिनिधि, अररिया चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम संपन्न हो गया. करबला मैदानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement