अररिया : अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के रजोखर वार्ड संख्या पांच की रहने वाली एक महिला ने गलत नीयत से घर में घुसने का आरोप लगाते हुए थाना कांड संख्या 221/13 दर्ज करायी है. इसमें 11 लोगों को नामजद किया गया है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सोमवार की शाम करीब चार बजे पीड़िता घर में अकेली थी. इसी दौरान नामजदों ने घर में गलत नीयत से घुस कर छेड़खानी की.
शोर मचाने पर मां व छोटी बहन बचाने आये, उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया. शोर सुन कर आये पीड़िता के पिता के साथ भी मारपीट की, जिससे उनका दांत टूट गया. जाते समय आरोपी घर से बाइक, टीवी, सोने का जेवर व नकद 10 हजार रुपये भी लूट कर ले गये. घटना को लेकर रजोखर वार्ड संख्या पांच में तनाव है.