फारबिसगंज : शहर के अस्पताल रोड फुलवरिया हाट के समीप स्थित डॉ शौकत अलि के क्लिनिक के शटर का ताला तोड़ कर मंगलवार की रात चोरों ने 70 हजार रुपये नकद चुरा लिया.
घटना की सूचना पर स्थानीय थाना के टाइगर मोबाइल परमानंद कुमार सहित पुलिस बल ने घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक जानकारी ली. पीड़ित दंत चिकित्सक ने बताया कि मंगलवार की रात वह क्लिनिक बंद कर के घर गये.
बुधवार की सुबह कंपाउंडर व पड़ोसियों ने सूचना दी कि शटर का ताला टूटा हुआ है व ताला गायब है. सूचना पर क्लिनिक आया और शटर उठाया तो टेबुल के दराज का लॉकर भी टूटा हुआ मिला. उसमें दो बैग में रखा 70 हजार रुपये नकद बैग सहित गायब था. सारा सामान बिखरा पड़ा था.