अररिया : जिला मुख्यालय के टाउन हॉल से सरकारी दस्तावेज के साथ पलासी प्रखंड के ग्राम पंचायत कुजरी के पीआरएस रमेश कुमार व कथित बिचौलिया मो असगर को डीएम नरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया.
यह गिरफ्तारी रविवार को तब की गयी, जब डीएम अन्य पदाधिकारियों के साथ शहर का निरीक्षण कर रहे थे. इसको लेकर पलासी के बीडीओ रतन कुमार दास के आवेदन पर नगर थाना में कांड संख्या 704/14 दर्ज किया गया है. दोनों को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.
गिरफ्तार पीआरएस व बिचौलिया से पंचायत के योजना संख्या 342 का मापी पुस्तिका, बिना किसी के हस्ताक्षर के सादा अभिश्रव, कुछ हस्ताक्षर युक्त अभिश्रव, मास्टर रौल, 13 इपिक की छाया प्रति, दो जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात बरामद किया गया. घर बैठे कागजों पर काम करने का आरोप पीआरएस पर लगाया गया है. जबकि गिरफ्तार मो असगर पर बिचौलियागिरी करने का आरोप लगाया गया है.
नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने बताया कि गिरफ्तार पीआरएस व कथित बिचौलिया को जेल भेजा जा रहा है. मामला दर्ज कर लिया गया है. अनुसंधान में सब कुछ सामने आ जायेगा. इस कार्रवाई से जिले में एक बार फिर हड़कंप मच गया है.