सुब्रत सिन्हा, अररिया : महादलित, दलित व अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत तालिमी मरकज व टोला सेवकों की बहाली तत्काल जिले में नहीं होने जा रहा है. यह जानकारी डीपीओ साक्षरता गोपाल सिंह ने दी है.
Advertisement
तालिमी मरकज की बहाली के नाम पर चल रही दुकानदारी
सुब्रत सिन्हा, अररिया : महादलित, दलित व अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत तालिमी मरकज व टोला सेवकों की बहाली तत्काल जिले में नहीं होने जा रहा है. यह जानकारी डीपीओ साक्षरता गोपाल सिंह ने दी है. जिला साक्षरता कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार जिले में तालिमी मरकज के लिए मात्र 15 व […]
जिला साक्षरता कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार जिले में तालिमी मरकज के लिए मात्र 15 व टोला सेवक के लिए पूर्व 60 पद रिक्त है. जिले के सभी 215 पंचायतों में सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे के बाद इसका आकलन होगा कि किस पंचायत में कितने तालिमी मरकज और कितने टोला सेवक की जरुरी है. इसके बाद सूची का प्रकाशन होगा.
जानकारी दी गयी कि नियोजन के लिए रिक्तियां प्रकाशित होने के बाद टोला कमेटी में अभ्यर्थियों का आवेदन प्राप्त किया जायेगा. नौ सदस्यीय टोला कमेटी आवेदन पर विचार करते हुए काउंसेलिंग करेगा.
नियुक्ति के लिए सारी प्रकिया पूर्ण करने के बाद जिला साक्षरता कार्यालय को अनुमोदन के लिए प्रेषित करेगा. आपत्ति पर जिला कमेटी द्वारा जांच करायी जायेगी. जांच के बाद संतुष्ट होने पर ही जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमोदन के पश्चात ही नियुक्ति होगी. साक्षरता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सर्वे ही सही रिक्ति की जानकारी हो पायेगी.
पहले भी बरती जा चुकी है अनियमितता
टोला सेवक व तालीमी मरकज की बहाली को लेकर शिक्षा विभाग गुपचुप तरीके से बहाली की जुगत में है. आलम यह है कि बहाली प्रक्रिया की समुचित जानकारी तक देने से शिक्षा विभाग के नुमाइंदे कतराते हैं. अभ्यर्थी जब आवेदन लेकर बीआरसी जाते हैं तो वहां आवेदन नहीं लिये जाने की बात कह उन्हें लौटा दिया जाता है.
पूर्व में भी शिक्षा विभाग की ओर से टोला सेवक व तालीमी मरकज की बहाली में अनियमितता बरती गयी थी और गुपचुप तरीके से बहाली कर ली गयी थी. इस कारण एक ही परिवार के तीन से चार लोग तालीमी मरकज व टोला सेवक में चयनित हो गये थे. इसमें वरीय पदाधिकारी समेत प्रखंड स्तर तक के अधिकारियों की मिलीभगत का अंदेशा है.
सुशील कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख, कुर्साकांटा
अभ्यर्थियों को आगाह किया है कि किसी तरह की अफवाह से बचे. इस मामले में किसी तरह की जानकारी के लिए जिला साक्षरता कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
गोपाल सिंह, डीपीओ साक्षरता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement