अररिया : नाटकीय अंदाज में नव विवाहिता चांदनी देवी की निर्मम हत्या मामले में दहेज की निर्धारित रकम के अलावा शादी के बाद तीन लाख रुपये अतिरिक्त राशि की मांग को लेकर सोची समझी साजिश के तहत ससुराल वालों द्वारा उसकी निर्मम हत्या किये जाने को लेकर नगर थाना में कांड अंकित कराया गया है.
Advertisement
रुपये जुटाने में हुई देरी, तो ससुराल वालों ने नवविवाहिता की कर दी निर्मम हत्या
अररिया : नाटकीय अंदाज में नव विवाहिता चांदनी देवी की निर्मम हत्या मामले में दहेज की निर्धारित रकम के अलावा शादी के बाद तीन लाख रुपये अतिरिक्त राशि की मांग को लेकर सोची समझी साजिश के तहत ससुराल वालों द्वारा उसकी निर्मम हत्या किये जाने को लेकर नगर थाना में कांड अंकित कराया गया है. […]
नव विवाहिता के पिता ओमप्रकाश मंडल के फर्द बयान के आधार पर थाना में दर्ज कांड संख्या 576/19 में नव विवाहिता के पति राजेश मंडल पिता सदानंद मंडल, सदानंद मंडल पिता झांगुर मंडल, मिथिलेश मंडल पिता सदानंद मंडल जो लड़का के रिस्ते में मौसा लगते हैं को प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित पिता ओमप्रकाश मंडल ने कहा कि बीते 26 जून को 18 वर्षीय उसकी बेटी की शादी पूर्णिया जिलार्न्तगत कसबा थाना के बरेटा वार्ड संख्या नौ निवासी 23 वर्षीय राजेश मंडल पिता सदानंद मंडल के साथ हुई थी.
शादी के लिये निर्धारित दहेज के साथ कीमती तोहफे, जेवर-जेवरात, कपड़ा, वर्तन, फर्नीचर, पल्सर बाइक अनुमानित कीमत तीन से चार लाख रुपये वर पक्ष को अदा की गयी थी. शादी के बाद पहली बार ससुराल जाने पर ही बेटी चांदनी को उनकी ननद, गोतनी द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. शादी के तुरंत बाद ससुराल पक्ष के लोग निर्धारित दहेज के अतिरिक्त तीन लाख रुपये की मांग बेटी से करने लगे.
राशि नहीं देने पर चांदनी जान मारने व बेटे की दूसरी शादी कर दिये जाने को लेकर धमकाया जाने लगा. बेटी ने इसकी शिकायत कई बार मायके वालों से की. शादी के बाद पहली बार ससुराल जाने के बाद उसे मायका आने नहीं दिया जा रहा था. बाद में गांव के कुछ लोगों के साथ पंचायती में लिये गये निर्णय के आधार पर बीते 17 जुलाई को दामाद के साथ बेटी मायके आयी.
ससुराल आने के बाद दामाद ने भी पैसों के लिये दबाव बनाना शुरू कर दिया. दो दिनों तक निर्धारित रकम का इंतजाम नहीं हो सका. इसके बाद दामाद 20 जुलाई को देर शाम जबरन बेटी को ससुराल ले जाने के लिये निकला. देर रात तक सही सलामत बेटी के ससुराल पहुंचने की जानकारी नहीं मिलने के बाद चिंता होने लगी.
रात लगभग ग्यारह बजे समधी ने दूरभाष पर रास्ते में चार पहिया वाहन पर सवार अपराधियों द्वारा बेटी को अगवा करने की जानकारी दी. इसकी सूचना नगर थाना अररिया को दी गयी. तब तक कुसियारगांव के पास कोई शव बरामद होने की सूचना मिली. पुलिस के साथ वहां पहुंचने पर वहां बेटी का क्षत विक्षत लाश पड़े होने की बात आवेदन में कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement