22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलसरा व बहंगी गांव में टनका के कारण दो की मौत

रानीगंज/ताराबाड़ी : अररिया में सुबह को हुई बारिश मानो आसमान से मौत का रूप लेकर बरसी. सुबह में रानीगंज के बेलसरा में मां व पुत्री मुंग तोड़ कर घर वापस लौट रही थी. इसी क्रम में विंदेश्वरी शर्मा की 35 वर्षीय पत्नी रेखा देवी व उसकी पुत्री राजकुमारी वज्रपात की चपेट में आ गयी. वज्रपात […]

रानीगंज/ताराबाड़ी : अररिया में सुबह को हुई बारिश मानो आसमान से मौत का रूप लेकर बरसी. सुबह में रानीगंज के बेलसरा में मां व पुत्री मुंग तोड़ कर घर वापस लौट रही थी. इसी क्रम में विंदेश्वरी शर्मा की 35 वर्षीय पत्नी रेखा देवी व उसकी पुत्री राजकुमारी वज्रपात की चपेट में आ गयी. वज्रपात की चपेट में आयी रेखा देवी की मौत हो गयी. जबकि पुत्री राजकुमारी झुलस गयी. वहीं अररिया प्रखंड के पोखरिया पंचायत के बहंगी गांव में संजय कुमार पासवान का 20 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार पासवान नदी में नहा रहा था.

इसी क्रम में वह वज्रपात की चपेट में आ गया. हालांकि यह घटना मंगलवार के दोपहर बाद की है. मिली जानकारी के अनुसार रानीगंज प्रखंड के बेलसरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 09 में बुधवार को सुबह में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में मृतका की पुत्री भी झुलस गयी. घटनास्थल से घायल पुत्री को परिजन रेफरल अस्पताल लेकर आये. सूचना पर रानीगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.
घटना को लेकर पूछताछ के बाद शव अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. महिला की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम का माहौल हो गया. परिजनों की चीत्कार से ग्रामीण गमगीन हो गये. जानकारी अनुसार स्थानीय निवासी विंदेश्वरी शर्मा की 35 वर्षीय पत्नी रेखा देवी व पुत्री राजकुमारी बहियार से मुंग तोड़ कर घर लौट रही थी.
इसी दौरान अचानक झमा-झम वर्षा के साथ ही बादलों की तेज आवाज होने लगी. दोनों मां व बेटी बारिश से बचने के लिए घर की ओर तेजी से आने लगी. इसी बीच वज्रपात की चपेट में वे दोनों आ गयी. इससे मौके पर ही रेखा की मौत हो गयी. वहीं रेखा की पुत्री राजकुमारी गंभीर रूप से झुलस गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. आनन-फानन में परिजन राजकुमारी को रेफरल अस्पताल लेकर आये. इस बीच रानीगंज सीओ रमण कुमार सिंह भी मृतका के घर पहुंचे.
सीओ ने कहा कि घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. जल्द ही सरकारी स्तर से मुआवजा परिजन को दिया जायेगा. वहीं स्थानीय मुखिया सुनील कुमार सिंह ने तत्काल कबीर अंत्यष्टि योजना का लाभ दिया है. मंगलवार की दोपहर बाद नदी में नहाने गये एक युवक की मौत वज्रपात के चपेट में आने से हो गयी. घटना अररिया प्रखंड के पोखरिया पंचायत के वार्ड संख्या 08 अंतर्गत बहंगी गांव की है.
जानकारी अनुसार बहंगी गांव निवासी संजय पासवान के पुत्र सुमित कुमार पासवान(20) अपने घर के बगल के बकरा नदी में मंगलवार दोपहर नहाने गया. इसी क्रम में वज्रपात होने से मृतक उसके चपेट में आ गया. वह मूर्छित होकर नदी में डूब गया. नदी में कुछ दूरी पर स्नान कर रहे अन्य बच्चों ने उसे डूबते देख हल्ला करने लगा. हल्ला होने पर जब तक परिजन नदी तक पहुंचते तब तक सुमित गहरे पानी में चला गया. इस बीच परिजन सहित ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन करने में जुट गए.
देर रात हो जाने के कारण बुधवार अहले सुबह ग्रामीणों ने सुमित का शव नदी के किनारे देख परिजनों को इसकी सूचना दी व शव को बाहर निकाला. इस बीच सूचना पर पहुंचे बैरगाछी ओपी अध्यक्ष किंग कुंदन, दारोगा मसरूर आलम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. इधर मृतक के मां सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें