अररिया : राज्य का आपदा प्रबंधन विभाग जिले में भूकंप के खतरों के प्रति गंभीर होता दिख रहा है. शायद यही वजह है कि विभाग ने जिले के राजमिस्त्रियों को भूकंपरोधी निर्माण व रेट्रोफिटिंग तकनीक पर प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. इसी सिलसिले में जिले के सभी नौ अंचलों के कुल 270 राजमिस्त्रियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जायेगा. सात दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण गुरुवार से प्रखंड मुख्यालयों में शुरू होगा.
Advertisement
राजमिस्त्री सीखेंगे भूकंपरोधी भवन निर्माण की तकनीक
अररिया : राज्य का आपदा प्रबंधन विभाग जिले में भूकंप के खतरों के प्रति गंभीर होता दिख रहा है. शायद यही वजह है कि विभाग ने जिले के राजमिस्त्रियों को भूकंपरोधी निर्माण व रेट्रोफिटिंग तकनीक पर प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. इसी सिलसिले में जिले के सभी नौ अंचलों के कुल 270 राजमिस्त्रियों को […]
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्गत आदेश के मुताबिक प्रत्येक अंचल के 30-30 अनुभवी राजमिस्त्रियों को संबंधित अंचल मुख्यालय में प्रशिक्षण दिया जायेगा. सभी नौ अंचलों में कुल मिला कर 270 राजमिस्त्री ट्रेनिंग लेंगे. डीएम ने संबंधित अंचलाधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए आवश्यक औजार के अलावा ईंट, सिमेंट, स्टोन चिप्स व रेत की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
डीएम के आदेश में इस बात का भी जिक्र है कि प्रशिक्षण के लिए सभी नौ अंचलों के लिए कुल मिला कर 23 लाख से अधिक का बजट है. प्रतिभागी राजमिस्त्रियों को मार्ग व्यय व रोजगार क्षतिपूर्ति के तहत प्रति दिन 700 रुपया की दर से राशि का भुगतान भी शामिल है. साथ ही प्रशिक्षण अवधि में एक वक्त का भोजन भी दिया जायेगा. वहीं गुरूवार को शुरू होने वाले प्रशिक्षण की व्यवस्था में लगे अररिया के अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 30 राजमिस्त्रियों का चयन कर लिया गया है. ध्यान रखा गया है कि अंचल के सभी पंचायतों का प्रतिनिधित्व हो सके.
चयनित राजमिस्त्रियों को सूचना भी दे दी गयी है. सामग्रियों की व्यवस्था भी हो रही है. इसी क्रम में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार, पटना के प्रशिक्षण प्रभारी अभियंता वकारूल इसलाम ने बताया कि हर अंचल में अलग अलग प्रशिक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सभी अंचलों में एक साथ प्रशिक्षण चलेगा. समाप्ति 19 जून को होगी. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान केवल मौखिक ही नहीं बल्कि व्यवहारिक जानकारी दी जायेगी. इसी क्रम में नौ फिट लंबा व छह फिट चौड़े भूकंपरोधी भवन का मॉडल भी निर्मित किया जायेगा. बताया गया कि पूर्व निर्मित भवनों को भूकंपरोधी बनाने के लिए रेट्रोफिटिंग तकनीक की भी जानकारी राजमिस्त्रियों को दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement