19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत स्तरीय योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा

अररिया : सोमवार को जिला पदाधिकारी ने जिले के सभी 218 पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक कर सात निश्चय सहित अन्य पंचायत स्तरीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि गली नाली पक्कीकरण योजना के तहत बनने वाली आठ फिट से कम चौड़ी सड़कों पर पेवर्स ब्लॉक लगाया जाये. […]

अररिया : सोमवार को जिला पदाधिकारी ने जिले के सभी 218 पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक कर सात निश्चय सहित अन्य पंचायत स्तरीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि गली नाली पक्कीकरण योजना के तहत बनने वाली आठ फिट से कम चौड़ी सड़कों पर पेवर्स ब्लॉक लगाया जाये.

स्थानीय टाउन हॉल में हुई बैठक की जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी शंभु कुमार ने बताया कि डीएम बैद्यानाथ यादव ने सात निश्चय के तहत गली नाली पक्कीकरण व हर घर नल का जल के साथ साथ पंचायत स्तर पर क्रियान्वित होने वाली शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा पंचायत वार की. उन्होंने बताया कि डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि योजना के क्रियान्वयन के लिए राशि नहीं ट्रांस्फर करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. योजना की प्रगति में किसी प्रकार की बाधा की कोई जगी नहीं है.
इसी क्रम में श्री कुमार ने बताया कि जोकीहाट प्रखंड के सिसौना व पलासी प्रखंड के डेहटी उत्तर पंचायत में एक भी योजना शुरू नहीं हो पायी है. संबंधित दोनों मुखिया से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश डीएम ने दिया. बताया गया कि डीएम ने ये भी स्पष्ट किया कि योजना के लिए अग्रिम राशि का भुगतान प्रतिबंधित है. सामग्रिया की आपूर्ति के बाद बिल के विरूद्ध भुगतान होना है. 10 फिट से अधिक चौड़ी सड़क पर पीसीसी ढलाई के लिए डीडीसी से अनुमति जरूरी है.
बताया गया कि बैठक के दौरान शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए अपीलीय प्राधिकार के आदेशों के अनुपालन का निर्देश दिया. साथ ही स्कूलों में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों के नियोजन का भी निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक मिश्रा, वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार, प्रशिक्षु उप समाहर्ता अनंत कुमार व रंजीत कुमार के अलावा सीएस व बीडीओ सहित अन्य अधिकारी उपथित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें