अररिया : अररिया सदर अंचल के सीओ उमेश कुमार सिंह द्वारा अपने पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को लेकर विभाग से अनुशंसा की मांग को लेकर जिलाधिकारी को लिखे आवेदन के बाद प्रशासनिक हलकों में इसे लेकर सनसनी फैल गयी है. अररिया अंचल में कार्यरत सहायक के कार्य व्यवहार पर असंतोष जताते हुए अररिया सीओ उमेश कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा की पेशकस की है. आवेदन प्राप्त होने के तत्काल बाद जिला प्रशासन हरकत में आ चुका है. सीओ ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए जो वजह आवेदन में बताया है.
Advertisement
स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को लेकर सीओ ने की पद से इस्तीफे की पेशकस
अररिया : अररिया सदर अंचल के सीओ उमेश कुमार सिंह द्वारा अपने पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को लेकर विभाग से अनुशंसा की मांग को लेकर जिलाधिकारी को लिखे आवेदन के बाद प्रशासनिक हलकों में इसे लेकर सनसनी फैल गयी है. अररिया अंचल में कार्यरत सहायक के कार्य व्यवहार पर असंतोष जताते हुए अररिया सीओ उमेश […]
उसकी जांच को लेकर जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव के निर्देश पर वरीय प्रशासनिक अधिकारियों का एक जांच दल शुक्रवार को अंचल कार्यालय पहुंचा. जांच दल ने अंचल कर्मियों से संबंधित मामले में गहन पूछताछ की. जांच दल में एडीएम अनिल कुमार ठाकुर व ओएसडी पंकज गुप्ता शामिल थे. सीओ के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के मामले को लेकर की गयी पड़ताल में कई रोचक तथ्य सामने आये.
जो सिर्फ अररिया अंचल से जुड़ा ना होकर अमूमन जिले के सभी अंचलों की बदहाली की कहानी बयां करता है. मालूम हो कि अररिया अंचल में कुल 85 मौजा व 31 हल्का हैं. इन हल्का से जुड़े कार्यों के संपादन के लिए अंचल में राजस्व कर्मी के आठ पद सृजित हैं. इसमें से मो समीम कुछ माह पहले सेवानिवृत्त हो चुके हैं. तो संतोष कुमार व कैलाश कुमार बीते कई महीनों से जिला में प्रतिनियुक्त हैं. महज पांच राजस्व कर्मी पर 31 हल्कों का जिम्मा है.
अंचल के प्रधान सहायक का पद सालों से खाली है. संविदा पर बहाल एक कर्मी से प्रधान सहायक का कार्य लिया जा रहा था. उनकी सेवानिवृत्ति के बाद यह बाद अंचल कार्यालय में यह पद खाली पड़ा है. अंचल कार्यालय में चार सहायक प्रतिनियुक्त हैं. इसमें हर एक पर कई कार्यों के निष्पादन का जिम्मा है. लिहाजा समय पर इसका निपटारा प्रभावित होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement