23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता-पुत्र हत्या मामले में बेला पंचायत के मुखिया सहित 66 नामजद, प्राथमिकी दर्ज

नरपतगंज : बेला पंचायत के वार्ड तीन रिफ्यूजी टोला में पिता-पुत्र की हत्या मामले में मृतक के पुत्र रंजन कुमार दास ने बेला पंचायत के मुखिया सफीउल्लाह सहित 66 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में पीड़ित परिजनों ने बसमतिया थानाध्यक्ष सदानंद साह पर भी हत्या के आरोप […]

नरपतगंज : बेला पंचायत के वार्ड तीन रिफ्यूजी टोला में पिता-पुत्र की हत्या मामले में मृतक के पुत्र रंजन कुमार दास ने बेला पंचायत के मुखिया सफीउल्लाह सहित 66 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में पीड़ित परिजनों ने बसमतिया थानाध्यक्ष सदानंद साह पर भी हत्या के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी में नामजद आरोपी बनाये जाने पर अड़े गये.

लेकिन डीएसपी मनोज कुमार ने उन्हें यह कह कर मना लिया कि अनुसंधान में आरोपी पाये जाने पर उक्त थानाध्यक्ष के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. प्राथमिकी दर्ज कराने वाले मृतक के पुत्र पेशे से शिक्षक हैं साथ ही दर्ज प्राथमिकी में उनके भाई भरत दास ने भी हस्ताक्षर किया है.
आवेदन में थानाध्यक्ष सदानंद साह पर भी हत्या की साजिश रचना का आरोप लगाया गया है. आवेदन में 66 नामजदों में रामचंद्र दास, योगेश चंद्र दास, रोहित दास, नृपेंद्र दास, दीपक दास, दिनेश चंद्र दास, कार्तिक दास, विनोद कुमार दास, मुकुल चंद दास, कालीचरण दास, सहित 66 व्यक्ति को अभियुक्त बनाया गया.
घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों के आक्रोश के बाद डीएसपी मनोज कुमार की मौजूदगी में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी में पड़ोस के कार्तिक चंद दास, विनोद कुमार दास, मुकुल चंद दास, कालीचरण दास को गिरफ्तारी के बाद आवश्यक पूछताछ करते हुए गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें