27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च विद्यालय को ले जमीन करायें उपलब्ध, डीएम ने की राजस्व प्रशाखा की प्रगति की समीक्षा

अररिया : शुक्रवार को समाहरणालय के आत्मन हॉल में आयोजित बैठक में डीएम बैद्यानाथ यादव ने अपर समाहर्ता व अन्य अधिकारियों के साथ राजस्व प्रशाखा की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इसी क्रम में उन्होंने अंचलाधिकारियों को प्रत्येक वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र के साथ साथ पंचायतों में हाई स्कूलों के निर्माण के लिए जमीन […]

अररिया : शुक्रवार को समाहरणालय के आत्मन हॉल में आयोजित बैठक में डीएम बैद्यानाथ यादव ने अपर समाहर्ता व अन्य अधिकारियों के साथ राजस्व प्रशाखा की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इसी क्रम में उन्होंने अंचलाधिकारियों को प्रत्येक वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र के साथ साथ पंचायतों में हाई स्कूलों के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
बैठक की जानकारी देते हुए एडीपीआरओ ने बताया कि डीएम ने अवैध धार्मिक संरचना के बाबत 15 दिनों के भीतर पूर्ण विवरण जमा करने का निर्देश भी दिया. साथ ही एससी-एसटी समुदाय व बासगीत परचा धारियों की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई को भी कहा.
डीएम ने कहा कि अवैध कब्जा से मुक्त कराने के लिए माइकिंग करायी जाये. उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने वाले के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाये. एडीपीआरओ ने बताया कि डीएम ने राजस्व कर्मियों को कार्यसंस्कृति में सुधार लाने सहित कई अन्य आवश्यक निर्देश दिये.
लंबित सभी मामलों के अविलंब निष्पादन का भी निर्देश डीएम ने दिया. दी गयी जानकारी बैठक में राजस्व संग्रह, ऑनलाइन दाखिल खारिज, अभियान बसेरा, आपरेशन दखल देहानी, भू दान भूहदबंदी व सैरात बंदोबस्ती सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर के साथ साथ अंचलाधिकारी व राजस्व कर्मचारी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें