अररिया : भाजपा के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने अररिया व जोकीहाट विधानसभाओं के एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. इस दौरान मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि महागठबंधन में बिखराव दिखने लगा है.
इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि उनका जनाधार खिसकता जा रहा है. दूसरी तरफ महागठबंधन के पास अब तक नेता तय नहीं है तो उनके संकल्प का क्या होगा. महागठबंधन के दल के नेता का बिखराव का नतीजा है कि उनके उम्मीदवार आमने-सामने आकर चुनाव लड़ रहे हैं.