भरगामा : जहद गांव में बुधवार की देर रात हुई मारपीट की घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है. इन सबके बीच अशोक मंडल के परिवार में रूदन क्रंदन का माहौल देखा गया.
Advertisement
गांव में है तनाव, लड़की के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
भरगामा : जहद गांव में बुधवार की देर रात हुई मारपीट की घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है. इन सबके बीच अशोक मंडल के परिवार में रूदन क्रंदन का माहौल देखा गया. अशोक मंडल के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. परिजनों को इस बात का मलाल था कि उन लोगों ने अपनी बेटी […]
अशोक मंडल के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. परिजनों को इस बात का मलाल था कि उन लोगों ने अपनी बेटी की शादी के लिए बड़े जतन से सारी व्यवस्था की थी. हंगामा के बाद सारी व्यवस्था बर्बाद हो गयी. बरात का भी वे लोग ढंग से स्वागत नहीं कर सके.
सारी व्यवस्था धरी का धरी रह गयी. इधर इस घटना पर पुलिस पूरी नजर बनायी हुई है. हालांकि दोनों पक्षों में तनाव देखने को मिल रहा है. अब तक इस मामले में किसी भी पक्ष के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है, लेकिन तनाव को देखते हुए ग्रामीण व बुद्विजीवी स्थानीय स्तर पर मामले को सुलह करने में लगे हुए हैं.
बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि जहद गांव में हुए विवाद की खबर मिलते ही पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. मामला पर नियंत्रण पाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा. लड़के के बरात को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया, जबकि लड़की की शादी वहीं रहकर करायी. गांव पर नजर रखी जा रही है. चौकीदार की प्रतिनियुक्त कर दी गयी है. तीर चली है. लेकिन गोली चलने की बात से उन्होंने इनकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement