23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े 11 करोड़ की 78 योजनाओं से बदलेगा शहर का रूप

अररिया : नप की ऐसी सड़क व नाला जिनके निर्माण को लेकर वर्षों से मांग चल रही थी. अब लगता है वे जल्द ही जमीन पर उतरती हुई दिखेंगी. पार्षदों की माने तो अब तक एक साथ नगर परिषद में इतनी ज्यादा योजनाओं के जमीन पर उतारने के लिए हुई निविदा एक मायने में देखा […]

अररिया : नप की ऐसी सड़क व नाला जिनके निर्माण को लेकर वर्षों से मांग चल रही थी. अब लगता है वे जल्द ही जमीन पर उतरती हुई दिखेंगी. पार्षदों की माने तो अब तक एक साथ नगर परिषद में इतनी ज्यादा योजनाओं के जमीन पर उतारने के लिए हुई निविदा एक मायने में देखा जाए तो ऐतिहासिक है.

ऐसा देखने के बाद भी नजर आ रहा है. निविदा के आमंत्रण की सूचना 02 मार्च 19 को जब प्रकाशित कराने के लिए भेजा था तो यह चर्चा जोर-शोर से उठी थी. लेकिन जब तक योजनाआ का प्रकाशन नहीं हुआ तब तक इसपर चर्चा की भी नहीं जा सकती थी.
बहरहाल नप द्वारा लगभग 78 योजनाओं की निविदा जिसके निर्माण पर लगभग 12 करोड़ रुपये खर्च आने की संभावना है, ने लोगों के बीच एक बार फिर चर्चा का बाजार गरम कर दिया है. चर्चा होना भी लाजिमी था क्योंकि इससे पूर्व भी लगभग साढ़े सात करोड़ रुपये के प्राक्क्लन से 48 योजनाओं को जमीन पर उतारने को लेकर शिलान्यास का दौर चल रहा है. बहराहल जिन 78 योजनाओं का निविदा प्रकाशित हुआ है. उन पर कार्य शुरू होने से पहले ही आचार संहिता का ग्रहण भी छट जायेगा.
नप की माने तो निवदा की प्रक्रिया का जो समय होगा वह अवधि आचार संहिता का समय होगा. आचार संहिता के बाद योजनाओं का एकरारनामा व कार्यादेश निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. लेकिन पहले जो योजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं. उन्हें आचार संहिता से पहले जमीन पर उतारने के लिए नगर परिषद पूरा प्रयास करता दिख रहा है.
शवदाह गृह 2010 से जोह रहा था जीर्णोद्धार की बाट, अब होगा 10 लाख से जीर्णोद्धार
कालीका दत्त चौबे विवाह भवन निर्माण के बाद 06 लाख से होगा िबजली व जलापूर्ति कार्य
एडीबी चौक से आश्रम चौक तक 60 लाख से होगा पीसीसी सड़क का निर्माण
29 लाख रुपये से सम्राट अशोक भवन का विद्युतीकरण, जलापूर्ति व चाहर दिवारी व कैंपस डेवलपमेंट का होगा कार्य
एडीबी चौक से आश्रम चौक जाने वाली सड़क का भी होगा निर्माण
इन योजनाओं में 29 वार्डों के लगभग सभी सड़क व नाला का नाम देखने को मिल रहा है. जिनके निर्माण से विकास की रौशनी दूर-दूर तक फैलती नजर आयेगी. इनमें से कुछ ऐसी चिरपरिचित लंबित मांग वाली सड़कों में से एक एडीबी चौक से आश्रम चौक तक जाने वाली सड़क शामिल हैं.
इसमें नगर परिषद ने लगभग 60 लाख रुपये खर्च करने की योजना की तैयार की है. कोशी कॉलोनी दिवाल से से फोजी हाउस तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य पर लगभग 10 लाख 11 हजार रुपये खर्च किये जाने की योजना है.
वार्ड संख्या 09 में एनएच 327 ई से विजय यादव के घर होते हुए संतोष झा के घर तक, इसके अलावा शवदाह गृह के जीर्णोद्धार पर लगभग 10 लाख व नव निर्मित सम्राट अशोक भवन के विद्युतीकरण, जलापूर्ति पर 11 लाख रुपये व सम्राट अशोक भवन के चाहर दिवारी, गैट व कैंपस के डेवल्पमेंट के लिए लगभग 19 लाख रुपये खर्च किये जाने की भी योजनाओं को शामिल किया गया है. वार्ड संख्या 04 में कालिकादत्त चौबे विवाह भवन में विद्युतीकरण व जलापूर्ति कार्य लगभग 06 लाख रुपये से कार्य किया जायेगा.
तीन मदों से 78 योजनाओं पर होगा कार्य
जानकारी अनुसार इन योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए तीन मदों का सहारा लिया गया है. सबसे ज्यादा योजनाएं मुख्यमंत्री नाली, गली योजना से ली गयी हैं. इस मद से लगभग 50 योजनाओं को लिया गया है. 05 वीं वित्त, 14 वीं वित्त, स्टांप ड्यूटी व आंतरिक संसाधन मद से लगभग 26 योजनओं को जबकि नागरिक सुविधा मद से दो योजनाओं को लिया गया है.
इन तीनों ही मदों से योजनाओं पर प्रचूर मात्रा में धनराशि खर्च की जायेगी. सबसे ज्यादा खर्च मुख्यमंत्री नाली-गली योजना से खर्च की जा रही है. इसके बाद 05 वींव वित्त, 14 वीं वित्त व आंतरिक संसाधन मद से राशि खर्च की जा रही है. जबकि नागरिक सुविधा योजना मद से लगभग 30 लाख रुपये की राशि खर्च किये जाने की योजना है.
बल्क मात्रा में पहली बार उतरेंगी योजनाएं : पार्षद
लोकसभा, विधानसभा उप चुनाव व पार्षद उप चुनाव के आचार संहिता व बाढ़ की मार से गुजरने वाले कार्यकाल के बाद कुछ माह में जिस प्रकार से योजनाओं का क्रियान्वयन होता दिख रहा है.
इस पर शहर की पार्षदों में खुशी दिख रहा है. इनका कहना है कि अगर इसी प्रकार से कार्य हुआ होता तो नगर परिषद में जल जमाव, जर्जर सड़कों की समस्या समाप्त हो गयी होती. लेकिन तीन उप चुनाव व एक वर्ष बाढ़ ने योजनाओं को धरातल पर उतरे जाने से रोके रहा. लेकिन अब कार्य शुरू हो चुका है.
पार्षद रूबी देवी, दीपा आनंद, मीना देवी, सीता देवी, श्याम मंडल, नारायण पासवान, अशोक रजक, रंजीत पासवान, द्रोपदी देवी, नूर आलम उर्फ टिपू, सुमित कुमार सुमन, किरण देवी, तबस्सुम आरा, मरजान कौशर, रौशन आरा, स्वीटीदास गुप्ता, आभा झा, अंजुमन आरा, मुसर्रफ जहां, अरूण मिश्रा, अनुज कुमार वर्मा, आरशी प्रवीण, फरीदा खातुन, अकबरी खातुन आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि एक साथ इतनी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए मुख्य पार्षद रीतेश कुमार राय को साधुवाद दिया. साथ ही इस कार्य को निविदा को मूर्त रूप देने के लिए ईओ दीनानाथ सिंह व उनकी टीम के प्रति भी आभार व्यक्त किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें