Advertisement
आज से बदलेगा मौसम का मिजाज
अररिया : जिले में बुधवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला गुरुवार को जारी रहा. हालांकि दोपहर बाद मौसम जरूर साफ हुआ. लेकिन ठंड हवाओं के कारण कनकनी बरकरार रही. इस बीच जिले का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से 12 डिग्री सेल्सियस […]
अररिया : जिले में बुधवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला गुरुवार को जारी रहा. हालांकि दोपहर बाद मौसम जरूर साफ हुआ. लेकिन ठंड हवाओं के कारण कनकनी बरकरार रही. इस बीच जिले का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. गुरुवार को दिन भर आसमान में घने काले बादल छाये रहे. रूक-रूक कर बारिश भी होते रही.
14 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के कारण लोगों को कनकनी महसूस हुई. दोपहर बाद मौसम के मिजाज में थोड़ा बदलाव नजर आया. इससे लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली. इस बीच जिले में 9 एमएम बारिश होने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिक शुक्रवार से मौसम सामान्य होने की उम्मीद जाहिर कर रहे हैं.
कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक प्रभात कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार से आसमान साफ रहने संभावना है. हवा की रफ्तार भी थोड़ी कम होगी. वैज्ञानिक के मुताबिक हवा की रफ्तार घट कर 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा हो जायेगा. इससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. इतना ही नहीं मौसम साफ होने के बाद खुली धूप के कारण तापमान में भी इजाफा होगा. इस दौरान अधिकतम आद्रता 52 से 60 प्रतिशत तथा न्यूनतम आद्रता 32 से 37 प्रतिशत रहने की संभावना है.
कृषि वैज्ञानिक पंकज सिन्हा ने मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए किसानों को सलाह देते हुए कहा कि गेहूं की फसल अब दाना बनने की अवस्था में है. और मक्का की फसल भी सिलकिंग स्टेज में आ पहुंचा है. इस कारण बेहतर उत्पादन और फसल सुरक्षा के लिहाज से खेतों में नमी के स्तर को मेंटन रखने की सलाह उन्होंने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement