वाटर सप्लाई की देखभाल के लिए कनीय अभियंता की होगी संविदा पर बहाली
Advertisement
अब नप वार्डों में प्रत्येक पोल पर लगायेगा एलइडी बल्ब
वाटर सप्लाई की देखभाल के लिए कनीय अभियंता की होगी संविदा पर बहाली मुख्य सड़क पर दुकान लगाने वालों पर होगा ऑन द स्पॉट 500 रुपये जुर्माना ऑटो चालकों से भी वसूला जायेगा 200 रुपये का जुर्माना स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर भी चर्चा अररिया : नप के सभा भवन में गुरुवार को आयोजित नप […]
मुख्य सड़क पर दुकान लगाने वालों पर होगा ऑन द स्पॉट 500
रुपये जुर्माना
ऑटो चालकों से भी वसूला जायेगा 200 रुपये का जुर्माना
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर भी चर्चा
अररिया : नप के सभा भवन में गुरुवार को आयोजित नप बोर्ड की बैठक कुछ नये प्रस्तावों पर मुहर लगी. इनमें वार्डों में खराब पड़े बल्ब के स्थान पर आवश्कतानुसार 45 वॉट के एलइडी बल्ब की खरीद के अलावा स्वतंत्रता दिवस से पूर्व 50-50, 09 वॉट के एलइडी बल्ब खरीद कर सभी वार्डों में उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर पार्षदों ने अपनी सहमती जताया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय ने डीएम के निर्देशानुसार इस बात का प्रस्ताव लिया कि अब प्रधान व मुख्य सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों से ऑन दी स्पॉट 500 रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा. साथ ही उक्त समय जुर्माना नहीं देने वाले दुकानदारों के सामान को जब्त कर उनसे एक हजार रुपये का जुर्माना नगरपालिका एक्ट के आधार पर वसूला जायेगा.
यह भी प्रस्ताव लिया गया कि चार पहिया या तीन पहिया वाहन मुख्य सड़क पर वाहनों का ठहराव करते पकड़े गये तो उनसे 200 रुपये की वसूली की जायेगी. विचारणीय विषयों में शामिल सबके लिए आवास योजना फैज चार के चयनित सूची के अनुमोदन पर इस बार भी मुहर नहीं लग पायी. नली-गली योजना के पुनरीक्षित दर की स्वीकृति व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर भी चरचा के बाद पार्षदों ने अपनी स्वीकृति प्रदान किया. स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रत्येक वार्डों में चार-चार बोरा चूना व ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराने के साथ साफ-सफाई पर चर्चा के साथ स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया गया. अन्याय योजना के तहत वाटर सप्लाइ की देखरेख के लिए 11 माह के अनुबंध पर कनीय अभियंता को बहाल करने का भी निर्णय लिया गया.
इइएसएल से अनुबंध तोड़ने का लिया गया प्रस्ताव . नप बोर्ड की बैठक में मुख्य पार्षद श्री राय ने अन्याय योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि पिछले आठ माह से नप अररिया इइएसएल का इंतजार कर रही है. उनके साथ वार्डों में एलइडी बल्ब लगाने के अनुबंध पर हस्ताक्षर हुआ था. लेकिन वार्डों में सर्वे कर एलइडी बल्ब लगाने के अंतिम तिथि के आठ माह बीत जाने के बाद भी इइएसएल वार्डों में एलइडी बल्ब नहीं लगा रहा है. इससे वार्डों में अंधेरे की स्थिति बनी हुई है. इसलिए सभी पार्षदों के सहमति से यह निर्णय लिया गया कि इइएसएल से अनुबंध तोड़ते हुए नप बोर्ड खुद से ही प्राधिकृत एजेंसी से एलइडी बल्ब की खरीद करेगा.
बैठक का अंत रहा हंगामेदार
उठा नप प्रधान सहायक के इस्तीफे का मुद्दा
नप बोर्ड की आहुत बैठक का अंत हंगामेदार रहा. वार्ड संख्या 15 की पार्षद आभा झा ने यह सवाल उठाया कि आखिर किस परिस्थिति में प्रधान सहायक नसीमुर्रहमान ने अपना इस्तीफा कार्य अवधि पूरा हाने से पहले दिया. साथ ही उनके स्थान पर लेखापाल चंदन कुमार को प्रधान सहायक का दायित्व कैसे सौंप दिया गया. नप के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा यह बोले जाने पर कि यह उनका अधिकार है. इतना सुनते ही सभी पार्षद हंगामा करने पर उतारू हो गये. जब नगरपालिका एक्ट देखने पर बात हुई तो कार्यपालक पदाधिकारी ने चुप्पी साध ली. अंत में मुख्य पार्षद के हस्तक्षेप के बाद हंगामा शांत हुआ. सभी पार्षदों के कहने पर मुख्य पार्षद ने नसीमुर्रहमान से बात किया लेकिन वे कार्य पर आने को तैयार नहीं हुए. अंत में पार्षदों के कहने पर मुख्य पार्षद ने लेखापाल चंदन कुमार को 31 मार्च 2019 तक प्रधान सहायक रहने की जिम्मेवारी सौंपी.
बैठक में कौन-कौन थे उपस्थित
नप के सभा भवन में गुरुवार को आयोजित नप बोर्ड की बैठक हुई. इसमें कई अहम फैसले लिये गये. नप बोर्ड की बैठक में उप मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण, पार्षद दीपा आंनद, आभा झा, नूर आलम उर्फ टिपू, लवली नवाब, सुमित कुमार ठाकुर, कुशफुद दुजा, अरूण मिश्रा, रंजीत पासवान, स्वीटीदास गुप्ता, नव निर्वाचित पार्षद किरण देवी, नारायण पासवान, रीणा देवी, फरीदा खातुन, सीता देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement