दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार
Advertisement
आराध्य का अश्लील फोटो वायरल तनाव व्याप्त
दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार कुर्साकांटा : प्रखंड मुख्यालय से सटे डहुआबाड़ी से व्हाट्सएप ग्रुप से एक समुदाय विशेष के धार्मिक भावना को आहत करने के उद्देश्य से अश्लील फोटो पोस्ट किया गया. वायरल पोस्ट को लेकर आमजन आक्रोशित हो गया. इसकी सूचना शीघ्र ही कुर्साकांटा पुलिस को दी गयी. कुर्साकांटा थानाध्यक्ष […]
कुर्साकांटा : प्रखंड मुख्यालय से सटे डहुआबाड़ी से व्हाट्सएप ग्रुप से एक समुदाय विशेष के धार्मिक भावना को आहत करने के उद्देश्य से अश्लील फोटो पोस्ट किया गया. वायरल पोस्ट को लेकर आमजन आक्रोशित हो गया. इसकी सूचना शीघ्र ही कुर्साकांटा पुलिस को दी गयी. कुर्साकांटा थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने फोटो वायरल करने वाले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डहुआबाड़ी वार्ड संख्या 13 निवासी मो मेराज (21) पिता मो कल्ले को गिरफ्तार कर लिया. वहीं ग्रुप एडमिन मो शम्स तबरेज उर्फ शमशाद (15) पिता मो फिरोज आलम वार्ड संख्या 13 निवासी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. वायरल हुए फोटो से आक्रोशित एक पक्ष के लोग आक्रोशित होकर बाजार बंद कराने पर आमदा थे. लेकिन स्थानीय प्रशासन समेत स्थानीय बुद्धिजीवियों के पहल पर मामले को शांत किया गया.
आक्रोशितों ने की बैठक : सोमवार की रात 08:30 बजे वायरल हुए अश्लील फोटो को लेकर आक्रोशित एक पक्ष के लोगों ने मंगलवार को बजरंग बली मंदिर कुर्साकांटा के परिसर में बैठक की. बैठक में कुर्साकांटा बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि फोटो वायरल करने वाले ग्रुप के एडमिन व उसे पोस्ट करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की जाय. साथ ही प्रशासन से मांग की गयी कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले उपद्रवी तत्वों की पहचान कर उसके विरुद्ध ठोस कार्रवाई करे. बैठक के बाद लोगों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन कुर्साकांटा पुलिस को सौंपा गया. हालांकि अश्लील फोटो वायरल होने के बाद बाजार में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए मंगलवार को सुबह से ही प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मंदिर चौक, मुख्य चौक, बस स्टैंड, हत्ता चौक व मुख्य बाजार के अलग अलग जगहों पर पुलिस बल तैनात दिखी.
मामले में प्राथमिकी दर्ज
कुर्साकांटा . कुर्साकांटा थाना मुख्यालय में सोमवार की रात उपद्रवी तत्वों द्वारा वायरल किये गये फोटो के मामले में कुर्साकांटा थाना में कांड संख्या 141/18 दर्ज किया गया है. इसके साथ ही इस मामले के एक आरोपी मो मेराज (15) पिता मो कल्ले डहुआबाड़ी वार्ड संख्या 13 निवासी को सोमवार की देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ केडी सिंह व इंस्पेक्टर राजेश्वर प्रसाद मंगलवार को कुर्साकांटा पहुंचे. एसडीपीओ केडी सिंह ने कुर्साकांटा थाना पहुंचकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि अश्लील फोटो पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement