फारबिसगंजः डीएम अजय कुमार चौधरी शनिवार को विभिन्न कार्यालय का औचक निरीक्षण को लेकर फारबिसगंज पहुंचे. इस दौरान डीएम ने अवर निबंधन कार्यालय, उपकोषागार कार्यालय व प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अपने कनीय पदाधिकारियों को आवश्यक सुझाव सहित कई कड़े निर्देश भी दिये.
डीएम श्री चौधरी सबसे पहले सुलतान पोखर के समीप अवर निबंधन कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अवर निबंधन पदाधिकारी बृज बिहारी शरण के कार्यालय, आरटीपीएस सेंटर सहित अन्य कार्यालय के कामकाज का गहन जायजा लिया. एक- दो लंबित मामले के संदर्भ में अद्यतन जानकारी ली व रजिस्ट्री की प्रक्रिया के बारे में पूछते हुए आवश्यक निर्देश दिये. अवर निबंधन कार्यालय के बाद डीएम श्री चौधरी सीधे अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थिति उप कोषागार कार्यालय पहुंचे जहां मासिक लेखा-प्रेषण की जांच की. इस क्रम में उन्होंने वरीय कोषागार पदाधिकारी संजय विश्वास के साथ नये भवन निर्माण के प्रस्ताव व निकासी व्ययन पदाधिकारी के द्वारा विपत्रों के ऑनलाइन प्रस्तुति पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में डीएम श्री चौधरी प्रखंड व अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया. इस क्रम में प्रखंड के प्रधान सहायक सहित अन्य पदाधिकारियों को जम कर क्लास लिया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना माह जून से सितंबर तक नियमित रूप से नहीं हुआ क्योंकि प्रखंड से उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं गया. उन्होंने निर्देश दिया कि इंदिरा आवास मामले में विगत पांच वर्ष पहले का सर्वेक्षण के साथ ही पहला किस्त उठा कर मकान नहीं बनाने वाले लाभुक पर प्राथमिकी दर्ज करवाने के अलावे रुपये वापस करवाने का निर्देश दिया है.
दूसरा किस्त उठा कर मकान नहीं बनाने वाले से बीडीओ से रुपये रिकवरी करें और विभाग को लिखें. निरीक्षण के क्रम में डीएम श्री चौधरी ने निर्देश दिया कि सामाजिक आर्थिक जनगणना आपत्ति का निष्पादन करें और छूटे हुए लोगों के नाम जोड़ने के आपत्ति की सामूहिक जांच एमओ, सीओ और बीडीओ करेंगे. जबकि उन्होंने सीओ को निर्देश दिया कि सरकारी भूमि का सर्वेक्षण कर कंप्यूटराइज करावें. साथ ही अवर निबंधन कार्यालय से मिले दस्तावेज का प्रतिमाह बुक बनाकर एक प्रति जिला को दें. डीएम श्री चौधरी के निरीक्षण के क्रम में उनके साथ डीआरडीए डायरेक्टर मनोज कुमार झा, स्थापना उपसमाहर्ता वारिस खान, एसडीओ सुभाष नारायण, सीओ विष्णुदेव सिंह, एमओ प्रवीण चंद सहित अन्य उपस्थित थे.