19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल से भरी टैंकलॉरी पलटी तेल लूटने को लगी रही होड़

एसएच 77 पर हरिपुर भालपट्टी के समीप पलटी टैंकलॉरी बरौनी से नेपाल जा रही थी टैंकलॉरी पेट्रोल लूट रहे लोगों को हटाने के लिए पुलिस को चटकानी पड़ीं लाठियां फिर भी भीड़ पर नहीं पा सके काबू फारबिसगंज : फारबिसगंज-रानीगंज मार्ग एसएच 77 पर हरिपुर भाल पट्टी गांव के समीप गुरुवार की सुबह पेट्रोल से […]

एसएच 77 पर हरिपुर भालपट्टी के समीप पलटी टैंकलॉरी

बरौनी से नेपाल जा रही थी टैंकलॉरी
पेट्रोल लूट रहे लोगों को हटाने के लिए पुलिस को चटकानी पड़ीं लाठियां फिर भी भीड़ पर नहीं पा सके काबू
फारबिसगंज : फारबिसगंज-रानीगंज मार्ग एसएच 77 पर हरिपुर भाल पट्टी गांव के समीप गुरुवार की सुबह पेट्रोल से भरा एक टैंकलॉरी का अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकलॉरी से पेट्रोल का रिसाव होने लगा. इस दौरान पेट्रोल लूटने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पड़ोसी देश नेपाल ऑयल निगम का टैंकलॉरी का 01 ख 6074 बरौनी से पेट्रोल लोड कर नेपाल विराटनगर जा रहा था. इसी दौरान हरिपुर भाल पट्टी गांव के समीप टैंकलॉरी अनियंत्रित हो कर पलट गया.
इस घटना में टैंकलॉरी चालक दीपोल जोगबनी निवासी मो एहसान पिता सकीम व खलासी को हल्की चोटें भी आयी हैं. टैंकलॉरी के पलटने के बाद आसपास के लोग जमा हो गये. टैंकलॉरी को ऊपर से तोड़ कर उसके अंदर फंसे चालक व खलासी को बाहर किया गया. इधर टैंकलॉरी के पलटने के बाद उससे पेट्रोल रिसाव होने लगा. इसकी जानकारी गांव में गयी तो गांव के लोग पेट्रोल लूटने के लिए जमा हो गये. जिसको जो सामान मिला वहीं लेकर पेट्रोल लूटने दौड़ पड़े. हालांकि स्थानीय पूर्व मुखिया प्रवीण कुमार दास सहित स्थानीय लोग लोगों को तेल लूटने से रोकते रहे.
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर सीएम ड्यूटी के लिये निकल पड़े. दोनों अधिकारियों के जाने के उपरांत तेल लूटने के लिये अचानक लोगों कि भीड़ जमा हो गयी. जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी भी चटकानी पड़ी. इसके बाद तेल लूटने वालों की भीड़ हटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें